सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानकस्बे में व्यापारियों ने भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से राहगीरों को राहत दिलाने के लिए

Breaking news News उत्तरप्रदेश




अलग अलग जगह पर छबील लगाकर मीठा शर्बत पिलाया।


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

जहां भीषण गर्मी व झुलसाने वाली धूप से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं कस्बे में संजय चौक व दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर व्यापारियों ने छबील लगाकर मासूम बच्चों व महिलाओं सहित राहगीरों को ठंडा मीठा शर्बत पिलाया। इस दौरान संजय गुप्ता, राजेश, शिवम गुप्ता, अमन, कुणाल, शौरभ,अरमान, शुभम, आदित्य, राजा, विशु, सुमित आदि मौजूद रहे।