जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले के काको प्रखंड क्षेत्र के ग्राम तिताई बिगहा प्राथमिक विद्यालय के नव निर्मित भवन का उद्घाटन ग्राम डेढ़सैया के प्रतिष्ठित सह समाजसेवी कौशलेंद्र कुमार कश्यप उर्फ सुनील शर्मा ने किया।
उन्होंने उद्घाटन समारोह में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के भवन बनने से बच्चों को पठन पाठन में रुची बढ़ेगी, तथा अभिभावकों को कर्त्तव्य बनता है कि बच्चों को विद्यालय में भेजने का हर संभव प्रयास करें।चुकी शिक्षा एक ऐसी अनमोल धन है,जो न कोई चुरा सकेगा और न कोई बेच। शिक्षा बांटने पर और बढ़ता है। शिक्षा में वो ताकत है,जो बड़े-बड़े को हिला कर रख देता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आप सभी अपने अपने बच्चों को शिक्षा रुपी धन को अर्जित करने में कोई कसर ना छोड़े।
वही विद्यालय प्रभारी स॑जय कुमार ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि आप सभी का दायित्व बनता है कि विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता पर भी ध्यान दे।सभी अभिभावक भी अपने बच्चों को निश्चित रूप से विद्यालय भेजे।आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है।
उद्घाटन कार्यक्रम में शिक्षक शयाम लाल उरांव, ग्रामीण लाल शर्मा,धन॑जय कुमार, राधेश्याम यादव, उमेश मांझी, रामाशीष मांझी सहित दर्जनों ग्रामीण तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।