सहारनपुर/उप्र संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।


गागलहेड़ी। 53 वर्षीय महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या की। मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार दिनारपुर की नई कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय बबिता पत्नी सुनील कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे महिला के भाई इंद्रजीत ने बताया कि 17 वर्ष पूर्व उनकी बहन की शादी दिनारपुर निवासी सुनील से हुई थी। रविवार दोपहर उन्हें सूचना मिली कि उनकी बहन की मृत्यु हो गयी है। आने पर पता चला कि बबिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इंद्रजीत ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।मृतका के भाई इंद्रजीत ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन की यह तीसरी शादी थी। इससे पूर्व देवबंद व मु नगर में उसकी शादी हुई थी। मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे एसओ संदीप अधाना ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसओ संदीप अधाना ने बताया कि अभी कोई तहरीर उन्हें नही मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी होगी।