दरभंगा : पोलो मैदान दरभंगा मे जिला जदयू कार्यकर्ताओं की सम्मेलन दरअसल जदयू का शक्ति प्रदर्शन ही था जिसमें उम्मीद से अधिक जदयू कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, स्थिति ऐसी रही कि पोलो मैदान छोटी पड़ गई। मंच से जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश उपेन्द्र कुशवाहा,मदन सहनी आदि नेताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी के समर्थन मे विधानसभा चुनाव प्रभारी व तीनों प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्षो ने अलीनगर को जदयू कोटे मे लेने व नितीश प्रभाकर चौधरी को यहां से टिकट देने का समर्थन किया। मंच पर स्वागत कार्यक्रम मे जब नीतीश प्रभाकर चौधरी संजय झा अभिवादन कर रहे थे, उस समय उनके समर्थन मे अलीनगर के सभी पंचायत अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाते हुए कहा उपर नीतीश, नीचे नीतीश तब होगा, फिर होगा दो सौ पच्चीस।
* शीर्ष नेतृत्व को यहां के कार्यकर्ताओं के मांग का सम्मान करना चाहिए –
अलीनगर विधानसभा प्रभारी विश्वकर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन मे नीतीश प्रभाकर की सहभागिता सुनिश्चित करता है कि, शीर्ष नेतृत्व उन्हें गंभीरता से लेगी और कोई भी निर्णय करने से पूर्व स्थानीय कार्यकर्ताओं के मनोभावों को भी समझेगी। अलीनगर प्रखंड अध्यक्ष मो मुस्लिम आजाद ने कहा नीतीश प्रभाकर चौधरी को टिकट देकर जदयू अपने लिए अलीनगर सीट भाड़ी मतो से सुनिश्चित समझे। महिला जदयू सेल की शाम्भवी झा ने कहा जैसे पूरे बिहार के महिलाओं के लिए नीतीश कुमार जरूरी है उसी प्रकार नीतीश प्रभाकर चौधरी अलीनगर के लिए जरूरी है। शीर्ष नेतृत्व को यहां के कार्यकर्ताओं के मांग का सम्मान करते हुए उन्हें ही यहां से अपना उम्मीदवार घोषित करना चाहिए।