श्रावण मास के तृतीय सोमवारी को बाबा सिद्धनाथ धाम वानावर में श्रद्धा का उमड़ा जनसैलाब। बाबा मंदिर में अबतक करीब 1-50 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले के वानावर में सावन माह की तृतीय सोमवारी को बाबा सिद्धनाथ मंदिर में श्रद्धा और आस्था का अपार जनसैलाब उमड़ा। अब तक लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया। भीड़ की विशालता को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यवस्था और सुरक्षा के मोर्चे पर पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ भूमिका निभाई, जिससे संपूर्ण आयोजन शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संचालित है।

श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों की निगरानी करते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने देर रात मंदिर परिसर का निरीक्षण किया, साथ ही साथ व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को दिए। अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा भी मौजूद रहे। बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने स्थल पर ही दंडाधिकारियों को नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिया।

मंदिर परिसर और पूरे मेला क्षेत्र में बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन, लगातार माइकिंग, CCTV व ड्रोन कैमरे से निगरानी, मेडिकल टीम की तैनाती, पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था, महिला सिपाही, पुलिस बल, वॉलिंटियर्स, सफाईकर्मी एवं चिकित्सकों की पूरी टीम पूरी तत्परता से कार्यरत रही। सभी संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय के फलस्वरूप श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा।

जिला पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताई कि
विशेष रूप से, ट्रैफिक नियंत्रण और पार्किंग व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित रही। पैदल मार्गों पर लगातार पेट्रोलिंग दल, मंदिर के आस-पास चौकसी, एवं भीड़ नियंत्रण की रणनीति ने प्रशासनिक तैयारी को अत्यंत प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। कई श्रद्धालुओं द्वारा प्रशासन द्वारा किए गए तैयारियों की प्रशंसा भी की गई