सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानवयोवृद्ध वरिष्ठ समाजसेवी महबूब अहमद सैफ़ी ने प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर रेलवे स्टेशन पर जनहित में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की माँग की है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


वयोवृद्ध वरिष्ठ समाजसेवी महबूब अहमद सैफ़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में कहा है कि रामपुर मनिहारान रेलवे स्टेशन दिल्ली शामली सहारनपुर रेलखण्ड पर है और यहाँ से बड़ी संख्या यात्रीगण अपने गंतव्य तक आते जाते हैं।इस स्टेशन पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं न होने से यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि इस स्टेशन पर जनहित में आरक्षण काउंटर बनाया जाना चाहिए।गर्मी के मौसम में स्टेशन पर पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था कराई जानी चाहिए।धूप से बचाव के लिए टीन शेड इस तरह से लगाए जाएं जिससे यात्री धूप से बच सकें।एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए।गाड़ी संख्या 14545/14546 दिल्ली सहारनपुर जनता एक्सप्रेस में डिब्बों की संख्या 12 से बढ़ा कर 16 की जाए ताकि यात्रियों की यात्रा आसान हो।दिल्ली शामली के बीच चलने वाली सभी सवारी गाड़ियों को सहारनपुर तक चलाया जाए।मुख्य तौर पर ट्रेन संख्या 04019 जो दिल्ली से चलकर शामली में प्रातः 7:35 बजे आकर समाप्त हो जाती है उसे सहारनपुर के रास्ते अम्बाला छावनी तक चलाया जाए।सप्ताह में तीन दिन चलने वाली उदयपुर हरिद्वार एक्सप्रेस 19609/19610 को नियमित रूप से प्रतिदिन चलाया जाए।दिल्ली शामली सहारनपुर रेलखंड को अविलंब डबल किया जाए। महबूब अहमद सैफ़ी ने पत्र में कहा कि उपरोक्त मांगें पूरी किए जाने पर यात्रियों को तो सुविधा मिलेगी ही रेलवे के राजस्व में भी भारी वृद्धि होगी।