चंपारण की खबर::भूमाफिया और गलत करने वालों पर रहेगी पैनी नजर : डीआईजी

Breaking news News बिहार


– बगहा के ट्रैफिक डीएसपी समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज


मोतिहारी /  राजन द्विवेदी ।
अपनी इमानदारी और अपराधियों के खिलाफ सख्त तेवर के लिए चर्चित डीआईजी हर किशोरी राय ने कहा है कि गलत करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ने भूमाफियाओं पर भी नजर रखने की बात कही और बताया कि जो व्यक्ति किसी भी जमीन को जबरन कब्जा जमाने की कोशिश करेगा उनपर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने ने साफ-साफ कहा कि कोई भी पक्ष बिना न्यायालय के आदेश लिए किसी भी विवादित भूखंड पर कब्जा नहीं जमा सकता है। उन्होंने ने जमीन विवाद से संबंधित थाने में दर्ज मुकदमों का भी समीक्षा करने की बात कही है। इधर बगहा के ट्राफिक डीएसपी एवं उनके दलालों पर प्राथमिकी का आदेश देकर डीआईजी श्री राय ने अपना संदेश दे दिया है। चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरकिशोर राय ने एक ट्रैफिक डीएसपी के खिलाफ बड़ा एक्शन ले लिया है। ट्रैफिक डीएसपी पर ट्रकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद डीआईजी ने ट्रैफिक डीएसपी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है। डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने ट्रैफिक डीएसपी समेत तीन दलालों पर केस दर्ज किया है। ट्रैफिक डीएसपी पर यूपी से आने वाली ट्रकों से पैसा वसूलने का आरोप लगा था। आरोप लगने के बाद इसकी जांच कराई गई। डीआईजी के जांच में अवैध वसूली का मामला सही पाया गया है। जिसके बाद ट्रैफिक डीएसपी समेत तीन दलालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डीएसपी पर कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। डीआईजी हरकिशोर राय ने बताया कि आरोपी डीएसपी के खिलाफ सरकार को भी पत्र लिखा गया है।