
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रविवार को संगठन के जिला प्रमुख सोनू तौमर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने शिवसेना के संस्थापक व हिन्दू ह्रदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की पुण्य तिथि पर नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सोनू तौमर व शिवकुमार सक्सैना ने कहा कि बाला साहब ठाकरे ने सदैव देश व समाज में समरसता कायम रखने के लिए संघर्ष किया है इसलिए हमें भी आदर्शों पर चलकर उनके सपनों को गति देनी चाहिए यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। इस दौरान जिला उप प्रमुख बिजेंद्र सँवई, सागर पंवार, प्रियांशु, नगर प्रमुख घनश्याम दास, मुकेश पंवार, सर्जन कुमार, आशुपाल, मोहनलाल, आशु तौमर आदि उपस्थित रहे।