मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के आज दूसरे दिन जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छात्र छात्राओं की भीड़ रही। इस क्रम में अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी ने अरेराज स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन की जानकारी प्राप्त की।
वहीं सिकरहना अनुमंडल पदाधिकारी (ढाका) ने इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन ढाका स्थित परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा संचालन की जानकारी प्राप्त की। जबकि मोतिहारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने मोतिहारी शहर सहित सुगौली प्रखंड क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया और केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।