
*जन सुराज के लिए तैयारी जोरों पर, प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर बैठक आयोजित*
शिवहर के बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जन सुराज नेता मुखिया अर्पणा सिंह प्रतिनिधि नितेश सिंह महराज ने कहा कि सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास से ही जन सुराज संभव है।

समाजिक कार्यकर्ता नितेश सिंह महराज ने कहा के बैठक में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान जनता जनार्दन के बीच जाकर संवाद स्थापित करने और विचार साझा करने की रणनीति बनाई गई।

बैठक में जोर दिया गया कि जन सुराज के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। सभी को साथ मिलकर काम करना होगा और जन सुराज के उद्देश्य को पूरा करने के लिए जुटना होगा।