चंपारण की खबर::रोटरी क्लब का नि:शुल्क अंग प्रत्यारोपण शिविर जरूरतमंद वर्ग के लोगों के साबित होगा वरदान : सांसद

Breaking news News बिहार


150 से अधिक दिव्यांगों के बीच अंग का हो रहा है वितरण


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि नि:शुल्क अंग प्रत्यारोपण शिविर बेहद सराहनीय कदम है। रोटरी क्लब का यह प्रयास जरूरतमंद वर्ग के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा और वह भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे। दिव्यांग लोगों के जीवन में रोटरी क्लब का यह शिविर खुशी व उमंग लेकर आया है। अब वह मुस्कुराते हुए घर जाएंगे। वह मेन रोड स्थित नवयुवक पुस्तकालय परिसर में रोटरी क्लब ऑफ मोतिहारी की ओर से चल रहे नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य रही है, जो सराहनीय है। कृत्रिम अंग देकर दिव्यांगों को सहारा दिया गया है, वह अपने आप में अनुकरणीय है। गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। टेक्निकल टीम द्वारा किस प्रकार दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाए जा रहें, इससे भी अवगत हुए और कार्यो को देखकर सराहना भी की। इससे पहले रोटरी अध्यक्ष डॉ. विवेक गौरव ने समारोह में पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शिविर में बढ़-चढ़कर दिव्यांगों ने हिस्सा लिया और अपनी आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग प्राप्त किया। शिविर की सफलता को देखते हुए हम आगे भी ऐसे आयोजन कर लोगों की मदद करते रहेंगे। जरूरतमंदों की सेवा हमारा लक्ष्य है। शिविर प्रभारी राहुल अग्रवाल ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर में भाग लेने को 200 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों शामिल थे। जांच के बाद करीब 170 दिव्यांगों के हाथ-पैर की अधिकृत टीम ने मापी ली। सभी दिव्यांगों के बीच सांसद व रोटरी पदाधिकारियों द्वारा कृत्रिम अंग व वैशाखी आदि का वितरण कर दिया गया। मौके पर टेक्निकल सपोर्ट में सक्रिय एसएनएस इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस के विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। रोटेरियन अभिमन्यु कुमार ने कहा कि दुनिया में ऐसे कई दिव्यांग लोग हैं, जिन्होंने ऐसे कार्य किए हैं, जो किसी भी साधारण व्यक्ति के लिए करना नामुमकिन है। कहा- कई दिव्यांग लोगों के जीवन में रोटरी की वजह से नया रंग आया है और वह अपना जीवन स्वतंत्र रूप से जी पाएंगे। शिविर में कृत्रिम अंग पाकर दिव्यांगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा दाता व वोलेंटियर्स को भी सम्मानित किया गया। शिविर में मनीष कुमार, संजय जायसवाल, डॉ. सुबोध कुमार, राजीव जायसवाल, अभिषेक केडिया, धर्मेंद्र कुमार सिंह, रोहित साह, कृष्णा राजगढ़िया, विद्याव्रत जायसवाल, विकास कुमार, महेश सिन्हा आदि सक्रिय थे।
शिविर परिसर में लगातार तीसरे दिन भी सीता देवी-ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान की ओर से अन्नपूर्णा रसोई लगाया गया। जहां बड़ी संख्या में दिव्यांग व उनके परिवारिक सदस्यों के अलावा टीम में शामिल सदस्यों ने भोजन ग्रहण किया।