न्यू ईरा पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती समारोह का किया आयोजन।

Breaking news News बिहार शिक्षा



बिक्कु कुमार

बिक्रम प्रखंड अन्तर्गत बाघाकोल गांव में स्थित न्यू ईरा पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम बच्चो को साफ सफाई के महत्व को बताया गया। उसके बाद बच्चो ने स्कूल परिसर, अपने घर और अपने आस पास के लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया। तत्पश्चात वर्ग चार से दस तक के बच्चो के द्वारा बाघाकोल गांव में प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी के बाद वर्ग अष्टम एवम नवम के बच्चो के द्वारा बिक्रम में स्थित गाँधी आश्रम में बच्चो ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पन किया। वहीं बच्चो के साथ विद्यालय के निदेशक एवम इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ अरविंद कुमार ने भी गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पन किया।

वहीं बाद में अपने संबोधन में डॉ अरविंद कुमार ने बच्चो के साथ वहाँ उपस्थित लोगों को गाँधी जी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही साफ सफाई एवम स्वच्छ्ता की बहुत सारी बाते बताकर लोगो को स्वस्थ रहने के लिए और साफ सफाई कितनी जरूरी है उसकी भी जानकारी देकर लोगो को सफाई के प्रति जागरूक किया। बता दें कि गाँधी आश्रम परिसर में बच्चों ने साफ सफाई के साथ गाँधी जी की दांडी यात्रा पर एक नाटक एवम गाँधी जी का प्रिय गीत रघुपति राघव राजा राम गाकर वहा उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। समारोह की समाप्ति विद्यालय परिसर में गाँधी जी के आदर्शों एवम हमेशा सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिये बच्चो को प्रेरित कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक, उप प्रधानाध्यपिका एवम सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।