– रोटरी क्लब का नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर शुरू
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
शहर के मेन रोड स्थित नवयुवक पुस्तकालय परिसर में रोटरी क्लब मोतिहारी की ओर से तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर शुरू हो गया। भगवान महाबीर विकलांग सहायता समिति, रांची के सहयोग से शुरू शिविर का समापन आज होगा। जबकि सोमवार को बड़ी संख्या में शहर-शहर, गांव-गांव से पहुंचे दिव्यांगों की अधिकृत टीम ने जांच की। बता दें कि पिछले एक माह से रोटरी क्लब की ओर से शिविर को लेकर सामाजिक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा था, जिसमें दो सौ से अधिक दिव्यांगों ने अपना ऑनलॉइन रजिस्ट्रेशन कराया था। पहले दिन टीम ने करीब सौ लोगों की पैर व हाथ ने मापी ली। इससे पहले नगर निगम की महापौर प्रिति गुप्ता, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद एवं रोटरी क्लब मोतिहारी के अध्यक्ष डॉ विवेक गौरव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्धाटन किया। महापौर ने कहा कि कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण से दिव्यांगजनों का जीवन अब आसान हो जाएगा। रोटरी का यह कार्य ना सिर्फ सराहनीय है, बल्कि अनुकरणीय भी है। नगर आयुक्त ने कहा कि रोटरी क्लब ने नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर लगाकर समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ी मिशाल पेश की है। उप महापौर ने कहा कि रोटरी क्लब का समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान है। बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रदान करना अपने आप में बड़ी सेवा है। रोटरी क्लब ऑफ मोतिहारी के अध्यक्ष डॉ. विवेक गौरव आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि क्लब की ओर से शुरू ऑनलॉइन रजिस्ट्रेशन अंतर्गत दो सौ दिव्यांगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन का कार्य चल रहा। पहले दिन सौ दिव्यांगों के पैर व हाथ की मापी ली गई। कृत्रिम अंग तैयार कर सभी दिव्यांगों को लगाया जाएगा। रो अभिमन्यु कुमार ने रोटरी क्लब के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी उपस्थित सभा को दी। रोटरी सचिव अरविंद सराफ ने कार्यक्रम उम्मीद की किरण पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन विभूति नारायण सिंह ने किया। जबकि मंच संचालन कार्यक्रम प्रभारी राहुल अग्रवाल ने किया। रोटरी क्लब के मनीष कुमार, संजय जायसवाल, डॉ. एलबी प्रसाद, डॉ. सुबोध कुमार, राजीव जायसवाल, अभिषेक केडिया, रोहित शाह,विकास कुमार, डॉ सुधीर कुमार, डॉ बिनेश चौधरी आदि सक्रिय थे।
रोटरी क्लब के द्वारा लगाए गए अन्नपूर्णा रसोई में बड़ी संख्या में लोगों ने ग्रहण किया भोजन
शिविर परिसर में सीता देवी-ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान की ओर से अन्नपूर्णा रसोई लगाया गया था। जहां बड़ी संख्या में दिव्यांग व उनके परिवारिक सदस्यों के अलावा टीम में शामिल सदस्यों ने भोजन ग्रहण किया।