छठ महापर्व को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया पूजा सामग्री।

Breaking news News धर्म बिहार


बिक्कु कुमार

बिहार में लोकआस्था का महापर्व कार्तिक छठ की शुरुआत आज नहाए खाए से शुरू हो चुका है ऐसे में पटना के बिहटा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के तरफ से छठ पूजा में उपयोग की जाने वाली पूजा सामग्री को लेकर वितरण किया जा रहा है। बिहटा प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख कुणाल यादव के तरफ से बिहटा के सिकंदरपुर स्थित अति प्राचीन माचा स्वामी आश्रम में छठव्रतियों के बीच छठ पूजा सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान आश्रम के महंत और बाबा भी मौजूद थे। इधर बिहटा के पूर्व उप प्रमुख कुणाल यादव ने बताया कि पिछले 20 सालों से यह काम कर रहा हूं छठी माई के श्रद्धा और आस्था को लेकर हर साल छठ पूजा के नहाए खाए से छठ पूजा सामग्री का वितरण करता आया हूं। जो भी श्रद्धालु छठ करते हैं उन्हें आश्रम में या घर-घर जाकर भी दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर सिकंदरपुर निवासी निर्मल यादव उर्फ मुखिया जी और रामनगर के युवाओं के तरफ से छठ पूजा को लेकर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया।जिसमें सूप, ईख और अन्य पूजन सामग्री शामिल है।