शेखपुरा- पहाड़ के खदान में 15 वर्षीय युवक की लाश को एसडीआरएफ की टीम ने 60 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकालने में सफलता मिली है

Breaking news News बिहार



रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में पहाड़ के खदान की में फंसा 15 वर्षीय युवक की लाश को एसडीआरएफ की टीम ने 60 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकालने में सफलता मिली है गौरतलब है की 26 जून को महादेवनगर का 15 वर्षीय युवक अपने दोस्त के साथ घर से निकला था लेकिन शाम तक घर नहीं लौटने पर परिवार वाले खोजबीन करने लगा तो पैथरैठा जमुआरा पहाड़ खदान की तलहटी में पानी से भरा गढ्ढे के पास चप्पल और शर्ट पेंट मिला जिसके आधार पर जिला प्रशासन को सूचना दी गई।डीएम ने एसडीआरएफ टीम को बुलवाया खोजबीन होने लगी लेकिन काफी मशक्कत के बाद पानी में डूबा शव पानी के ऊपर आया और निकाला गया।मौत का कारण पानी में स्नान करने के दौरान डूब जाने से बताया जा रहा है।एसडीआरएफ की इंस्पेक्टर ने बताया की पहाड़ के पास जो जमीन की खुदाई की गई है काफी डेंड्रेस है कभी कोई घटना हो सकती है वही दूसरी तरफ विधायक ने कहा की दुखद घटना है पीड़ित परिवार के साथ पूरी सहानभूति है।पूरा सहयोग का भरोसा दिलाया है।लाश निकलने की।खबर सुनते ही काफी संख्या में लोग पहाड़ के पास इकठ्ठा हो गए पानी से लाश निकलते मृतक की मां का रो रोकर बुरा हाल है।पूरा माहौल गमगीन हो गया।