प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में तृतीय स्मृति दिवस राजयोगिनी दादी ह्रदयमोहिनी जी तृतीय स्मृति दिवस दिव्यता दिवस के रूम मे मनाया गया।

Breaking news

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

सोमवार को कस्बे में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा में दादी हृदय मोहिनी जी का तृतीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी बीके संतोष दीदी ने गुलज़ार जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए परमात्मा की प्यारी,सरलता सहजता की मूर्ति, मीतभाषीनी ऐसे अनेकानेक दिव्य गुण से सजी परमात्मा लाडली दादी गुलजार जी को तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होंने बताया कि बचपन से ही दादी हृदय मोहिनी ने खुद को मानवता की सेवा के लिए समर्पित किया। उन्होंने सर्वशक्तिमान के संदेश को फैलाने और लाखों लोगों को उनकी आध्यात्मिक यात्रा में मार्गदर्शन करने के लिए दूर-दूर तक यात्रा की। वह हमेशा ईश्वर के प्रेम में लीन रहती थी और जो कोई भी उससे मिलता था वह उस ऊर्जा और प्रेम को महसूस कर सकता था।निस्वार्थ सेवा और ज्ञान की उनकी भावना हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी। इस दौरान बीके कविता दीदी, बीके सरिता दीदी, बीके सगीता दीदी, बीके सुशील भाई, राजकुमार, डा जनक सिंह, नाथीराम, अनुप सिंह, कमलेश, पपन
सैनी,राजपाल सिंह, नीरज रोहिला आदि भाई बहन मौजूद रहे।