मोतीहारी / राजन द्विवेदी ।
अखिल भारतीय किसान सभा, भारत की जनवादी नौजवान सभा, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन ,जनवादी महिला समिति, सीआई टी यू पूर्वी चंपारण के तत्वावधान में आगामी 9 अगस्त 2024 को जिलाधिकारी के समक्ष 18 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त निर्णय आज चांदमारी स्थित पार्टी कार्यालय में उपरोक्त संगठनों के पदाधिकारियों का ध्रुव त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुए बैठक में लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए सीटू के राज्य महासचिव अनुपम कुमार ने केंद्र सरकार के श्रम विरोधी सहित अन्य जनविधी नीतियों की आलोचना करते हुए इससे निजात के लिए आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने का आह्वान उपस्थित कार्यकर्ताओं से किया। बैठक में आमंत्रित सीपीआई(एम) जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र किसान सभा के बंकिम चंद्र दत, ध्रुव त्रिवेदी, अशोक पाठक, हरेंद्र सिंह, सीटू के बिपिन बिहारी दुबे, सुरेंद्र कुमार उर्फ टीमन भाजनौस के दीपक कुमार, शशि रंजन, महिला समिति के निर्मला चांदनी, खेतिहर मजदूर यूनियन के उगम राम एवं व्यास महतो ने अपना विचार व्यक्त किया।