जहानाबाद जिला कराटे की टीम ईस्ट इंडिया नेशनल कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पटना हुआ रवाना।

Breaking news News बिहार



27 से 29 सितंबर तक पटना दीघा में होने वाली है प्रतियोगिता।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – यूनिवर्सल शोतो कान कराटे डू बिहार के तत्वाधान में जिला कराटे संघ की टीम ईस्ट इंडिया नेशनल कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज पटना के दीघा के लिए रवाना हुई । प्रतियोगिता 27 से 29-9-24 को पटना दीघा में होने वाली है। इस प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता पदक प्राप्त कर चुके वो खिलाड़ी चयन होकर ईस्ट इंडिया नेशनल कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यूनिवर्सल शोतो कान कराटे के मुख्य कोच अन्नू शक्ति सिंह ने कहा की कल हमारी टीम राज्यस्तरीय विद्यालय खेल बालक 17 कराते प्रतियोगिता खेल कर वापस आई जिसमे कुणाल सिंह आर्या ने रजत पदक हासिल किया जो निश्चित तौर पर जहानाबाद जिले के लिए गौरव की बात है 7 साल के बाद स्कूली टीम द्वारा यह गौरव हासिल किया गया जो अपने आप में प्रशंसनीय है अगर इसी तरह जिला प्रशासन एवं लोगों का समर्थन मिला तो वह दिन दूर नहीं जब नेशनल इंटरनेशनल खेलों में जहानाबाद जिला का नाम सबसे ऊपर होगा आज ईस्ट इंडिया कराटे प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों में कुणाल सिंह आर्या,2 गौरव कुमार वर्मा,3 वेद प्रकाश रंजन सहित कोच अणुशक्ति सिंह रवाना हुए रवानगी से पहले अणुशक्ति सिंह ने कहा हम जीते हैं और आगे भी जीत कर आएंगे और जहाँ भी जाएंगे वहां जिला के का नाम रौशन करेंगे।