
रजौली
प्रखंड मुख्यालय स्थित बजरंगबली चौक पर बिजली विभाग द्वारा बिजली के नए नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।इस दौरान बिजली विभाग के एसडीओ राहुल कुमार व जेई भुवनेश्वर कुमार के साथ लाइन मैन शशिभूषण कुमार,इंडियन कछुआ,सानू कुमार एवं मो. असलम आलम भी मौजूद रहे।एसडीओ ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा हर घर बिजली योजना के सफल होने के बाद सस्ते दर पर आमलोगों को बिजली मुहैया कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी श्रेणी के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक बिजली की खपत पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा।इस योजना से अनुमंडल क्षेत्र के लगभग 85900 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।इस योजना से व्यवसाई वर्ग को लाभ से वंचित रखा गया है।

साथ ही बताया कि यदि किसी उपभोक्ता द्वारा 125 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत की जाती है,तो पूर्ववत में लग रहे बिजली शुल्कों में विद्युत ऊर्जा शुल्क 30 रुपए एवं फिक्स चार्ज के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में 40 रुपए प्रति किलोवाट और नगर क्षेत्र में 80 रुपए प्रति किलोवाट है।उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 125 यूनिट के अलावे खर्च होने वाले यूनिटों के लिए प्रति यूनिट 4.97 रुपए एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 2.45 रुपए प्रति यूनिट देय होगा।उन्होंने बताया कि इस योजना को लेकर बिजली विभाग से कोई कॉल अथवा ओटीपी नहीं मांगा जाएगा।इसलिए लोगों से अपील है कि बिजली विभाग के नाम से कॉल आदि जाने पर रिस्पांस नहीं करें,अन्यथा आप साइबर क्राइम के शिकार हो सकते हैं।इस जागरूकता अभियान के दौरान सैकड़ों उपभोक्ताओं के बीच योजना से संबंधित पंपलेट का भी वितरण किया गया।