सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान गोचर महाविद्यालय में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

Breaking news News उत्तरप्रदेश




जिसमें कॉलेज के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बच्चों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


मंगलवार को गोचर महाविधलय में आयोजित गोष्ठी में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ ओमकार सिंह ने विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं इनसे हमें जीवनदायिनी औषधियों की प्राप्ति होती है। ये हमें आक्सीजन प्रदान कर हमारे जीवन की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि वृक्षों के बिना प्राणियों का जीवन असम्भ है इसलिए हमें अपने जीवन में एक वृक्ष लगाकर अपने बच्चों की तरह उसकी देखभाल करनी चाहिए तभी हम पृथ्वी के संतुलन को बचा सकते हैं। बाद में प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर ओंकार सिंह की देखरेख में छात्र एवं छात्राओ ने कालिज परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया।
इस दौरान डाक्टर ज्ञान सिंह, योगेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।