सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पूर्व हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से लूटी गई गाड़ी,नकदी व दो मोबाइल बरामद किए हैं।

Breaking news News उत्तरप्रदेश


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व गुरमैल सिंह पुत्र स्वरूप 67 A दुर्गानगर हिसार रोड थाना सेक्टर 9 अम्बाला (हरियाणा) ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि चार लोगों ने अम्बाला से उसकी टोयोटा इटियाज़ सहारनपुर के लिए बुक की थी। इस्लामनगर चौकी के हरपाल पेट्रोल पंप के पास टॉयलेट करने के बहाने गाड़ी रुकवाई और गाड़ी लेकर भाग गए। गाड़ी में उसका पर्स व मोबाइल भी था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी थी। बीती रात मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी ने एसआई आंनद पोसवाल, प्रशिक्षु एसआई पंकज मिश्रा, हेड कॉन्स्टेबल कपिल प्रधान,कॉन्स्टेबल स्वतंत्र यादव व दुर्गेश कुमार के साथ उपरोक्त लूट के वांछित अभियुक्तगण बंटी पुत्र विनोद निवासी चोहडपुर कला थाना छछरौली यमुनानगर, मनीष पुत्र राजपाल निवासी ननवाखेड़ी थाना सरसावा को सहजवी पुलिया फन्दपुरी रोड से गिरफ्तार किया। जिनके क़ब्ज़े से लूटी गई टोयोटा एटियाज़ गाड़ी,1500 रुपये बरामद किए गए। गिरफ्तारी के दौरान इनके तीन साथी फ़रार हो गए थे।जिनमें से एक अभियुक्त अभिषेक पुत्र रामसिंह निवासी कोर्ट थाना छछरौली यमुनानगर को रविवार को शेरपुर नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया जिसके क़ब्ज़े से दो मोबाइल बरामद हुए हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद आवश्यक धाराएं बढ़ाई गई हैं। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया है।