अबैध शराब कारोबारी के बिरुध चलाएं गए छापामारी अभियान में 15 लीटर शराब बरामद, कारोबारी फरार।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद-रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी – बिहार में वर्ष 2016 से ही शराब ब॑दी कानून लागू होने के बावजूद भी लोग शराब बनाने तथा बेचने से बाज नहीं आ रहा है।
इसी कड़ी में शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर के पूरब बलदैया नदी के पश्चिमी झारी में अबैध रुप से महुआ शराब बनाने की सूचना पाकर शकूराबाद थाना अध्यक्ष ने तत्काल एक टीम का गठन कर छापामारी अभियान चलाया। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी रात का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा। वही शराब बनाने का उपक्रम सहित 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।
वही थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल एक टीम एस आई विकास कुमार के नेतृत्व में गठन किया गया। तथा अबैध शराब कारोबारी के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में कारोबारी फरार हो गया, वही 15 लीटर देशी शराब सहित शराब बनाने के उपक्रम बरामद किया गया। तथा करीब 100 लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया।उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी मुकेश कुमार पिता विश्वनाथ यादव के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दिया गया है।