बिजली विभाग सो रही है चैन की नींद।
गर्मी से बच्चे परेशान, बिजली के अभाव में छात्रों को पढ़ने में हो रही कठिनाई।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले के मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम नवगढ़ में करीब 12 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के फलस्वरूप ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवगढ़ में ट्रांसफार्मर बीते करीब 12 दिनों से खराब पड़ा हुआ है।पर॑तु बिजली विभाग चैन की नींद सो रहा है। ट्रांसफार्मर खराब होने के फलस्वरूप रात अ॑धेरे में गुजारने के साथ साथ पानी की काफी दिक्कत हो रहा है।
ग्रामीण योगेन्द्र शर्मा सहित अन्य लोगों ने बताया कि बीते 12 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब है, बिजली विभाग को लिखित आवेदन भी दिया जा चुका है, फिर भी बिजली विभाग की कान में जूं नहीं रेंग रहा है। यहां पढ़ने वाले बच्चों से लेकर उमस भरी गर्मी तथा पानी के अभाव लोगों को को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही उनलोगो ने बताया कि शाम ढलते ही लोग अ॑धेरे में रहने को मजबूर हो गए हैं। लोगों की जिंदगी बद से बद्तर स्थिति में है। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से प्रेस के माध्यम से आग्रह किया है कि यथा शीघ्र टांसफार्मर लगाने का कृपा करे ताकि समस्याओं से जुझ रहे ग्रामीणों को राहत मिल सके।