18 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर और जूनियर फ्लोरबॉल चैम्पियनशिप जो दिनांक 27 – 29 सितम्बर तक मोन्ट फोर्ट सेनटेनरी एकेडेमी, पलयासीवरम, तमिलनाडु मे आयोजित किया गया।

Breaking news Cricket News कर्नाटक खेल खुद देश बिहार मनोरंजन




सब जूनियर बालक विजेता और जूनियर बालक उपविजेता हुआ।
सब जूनियर बालक ने अपने पहले मैच में जम्मू-कश्मीर को 1-1से ड्रा किया। इसके बाद अपने ग्रुप में महाराष्ट्र को 1-0,गुजरात को 1-0 को पराजत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मे तमिलनाडू को 2-0 से हराकर फाइनल मे स्थान बनाया। फाइनल के संघर्षपूर्ण मैच में महाराष्ट्र को 1-0 से हराकर पहली बार चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया।

वहीं जूनियर बालकों ने अपने ग्रुप के सभी मैच में मध्यप्रदेश को 1-0 से हराया,कर्नाटक के साथ 1-1 ड्रा किया। छत्तीसगढ को 4-0, गुजरात को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु को 2-0 से पराजित कर फाइनल मे प्रवेश किया। फाइनल में महाराष्ट्र से 3-0 से पराजित होकर उपविजेता बना। बिहार फ्लोरबॉल टीम के विजेता और उपविजेता बनने पर बिहार फ्लोरबॉल संघ केअध्यक्ष प्रो.ओमकेश्वर कुमार ,तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डा.शक्तिवान सिंह एवम संघ के सभी सदस्यों ने बधाई दी। इसकी जानकारी बिहार फ्लोरबॉल संघ के महासचिव डा.बिरेन्द्र कुमार यादव ने दी।