
फुलवारी शरीफ.
नगर परिषद सम्पतचक में स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए नई गाड़ियों और मशीनों को शामिल किया गया है. मुख्य पार्षद अमित कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी जया ने संयुक्त रूप से हाल ही में खरीदे गए पांच ट्रैक्टर, दो सक्शन मशीन और एक मेकैनिकल स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.

इसके बाद सभी वाहनों को नगर क्षेत्र में रवाना किया गया ताकि सफाई कार्य और प्रभावी ढंग से किया जा सके. नगर परिषद प्रशासन का कहना है कि इन अत्याधुनिक मशीनों की मदद से सम्पतचक इलाके में सड़कों और मोहल्लों की सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी.
मुख्य पार्षद ने आम लोगों से अपील की कि वे नगर परिषद के प्रयासों का साथ दें और क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें.