सीतामढ़ी में होगा जननायक राहुल गांधी का जोरदार स्वागत ललित आश्रम में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई अहम बैठक

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी । नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार के सासाराम से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा 27 अगस्त को सीतामढ़ी में प्रवेश करेगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार ललित आश्रम में जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर जिलेवासियों में अपार उत्साह और उमंग है। आशा है कि लाखों की संख्या में जनता जनार्दन उनका अभिनंदन करेंगे। उनकी यात्रा से बिहार की सियासी फिजा बदलेगी। बैठक में एक राय बनी कि राहुल गांधी जी की पदयात्रा का रूट शहर में शहीद स्मारक गांधी मैदान से गांधी चौक होते हुए प्राचीनतम जानकी मंदिर तक निर्धारित हो। ऐसा सामूहिक आग्रह पार्टी आलाकमान से किया गया है।

एआईसीसी से प्राप्त सूचना के अनुसार नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 27 अगस्त को सैदपुर के रास्ते सीतामढ़ी पहुंचेंगे और उनका रात्रि विश्राम डुमरा हवाई अड्डा मैदान में होगा, जबकि 28 अगस्त को सीतामढ़ी से होते रीगा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क हेतु प्रस्थान करेंगे। घनी आबादी में आवश्यकतानुसार पदयात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिन मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है वैसे मताधिकार से वंचित नागरिकों से भी राहुल गांधी मिलेंगे।

बैठक में एआईसीसी पर्यवेक्षक बलजीत सिंह, मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, प्रदेश प्रतिनिधि संजय कुमार बिररख, रितेश रमण सिंह, मो. शम्स शाहनवाज, डॉ. राजीव कुमार काजू, संपूर्णानंद झा, ताराकान्त झा, अफाक खान, ललिता देवी, संजय राम, विनय मिश्रा, प्रो. रंजीत गुप्ता, रोहन कुमार, वीरेंद्र कुशवाहा, सोहन प्रसाद, इरशाद खान आदि ने शामिल होकर कार्यक्रम में जोरदार भागीदारी का संकल्प लिया।