जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – जिले में मोटर प॑प की चोरी हो जाने के फलस्वरूप किसानों को धान के बिचड़ो को बचाना मुश्किल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सागरपुर बधार से बीते रात्रि पा॑च किसानों की मोटर प॑प सेट की चोरी चोरों द्वारा कर लिया गया है, जिससे किसानों में हड़कंप मच गया है।
बताया जाता है कि ग्राम सागर पुर निवासी दिनेश प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार, तपेश्वर सिंह की मोटर प॑प को चोरों ने चुरा कर ले भागा, वही रामसुमरन सिंह के मोटर प॑प का स्टाटर एवं वायर ले भागने में सफल रहा।तो वही ग्राम भीमपुरा निवासी रामप्रवेश यादव तथा अनुज यादव का मोटर प॑प सेट चोरों ने चुरा कर ले भागा। जिससे किसान काफी हतोत्साहित हैं। किसान अरविंद कुमार ने बताया कि बीते रात्रि अज्ञात चोरों ने एक ही रात में पा॑च किसानों की मोटर पंप सेट खोलकर हम सबों को कमर तोड़ दिया।चुकी इस वक्त धान के बिचड़ा को पटवन की काफी आवश्यकता है,वर्षा के अभाव में मोटर पंप सेट से ही पटवन कर धान के बिचड़ा को बचाने का काम किया जाता है। वही पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि रात्रि में पुलिस गस्त बढ़ाने की आवश्यकता है। तथा चोरों को पकड़ने का प्रयास करने की गुहार लगाई है।