पुलिस का भय हुआ समाप्त,बात बता में चलाई गोली, बच्ची हुई घायल।

Breaking news News बिहार



घायल बच्ची को तत्काल लाया गया सदर अस्पताल, इलाज जारी।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले में लोगों को पुलिस का भय समाप्त होते जा रहा है,बात बात में गोली चलने की बात सामने आ रही है।कही जमीनी विवाद में गोली चल रही है,तो कही आपसी विवाद में। अपराधिक तत्वों द्वारा पिस्टल लहराना, गोली चलाना आम बात होते दिख रहा है।
इसी कड़ी में जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के ग्राम लोदीपुर में आपसी विवाद में हि॑सक रुप ले लिया, और गोली चला दी, फलस्वरूप एक बच्ची की पैर में गोली लग गई, जिससे बुरी तरह बच्ची घायल हो गई, ग्रामीणों ने तत्काल घायल बच्ची को जहानाबाद सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है।


बताया जाता है कि गांव के ही एक आदमी द्वारा फाइनेंस कंपनी से आटों की खरीद की गई थी, लेकिन समय पर किस्त नहीं अदा करने पर, फाइनेंस कंपनी द्वारा आटों को जप्त कर लिया गया।इसी को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होते-होते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में तब्दील हो गया और गोली बारी हो गई। फलस्वरूप गोली एक बच्ची जो खड़ी थी उसे लग गई, घायल बच्ची सुमन कुमारी बताई गई है।
वही घायल बच्ची के मा॑ तिलक मणी देवी ने बताई कि आपसी विवाद में गोली राकेश कुमार ने बेटा ने गोली चलाई जो हमारी बच्ची को लगी है।
वही घटना की सुचना मिलते ही मौके पर कड़ौना थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है, तथा विवाद बढ़ने की आंशका पर फिलहाल पुलिस कैम्प कर रही है। वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि अपराधी को गिरफ्तार करने हेतु प्रयास जारी है।