राजधानी में दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या

Breaking news News बिहार

फुलवारी शरीफ. राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का खौफनाक खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की दोपहर अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।मृतक की पहचान 30 वर्षीय राज कृष्णा के रूप में हुई है। वह पेशे से ब्लिंकिट कंपनी में स्टोर कीपर का काम करता था। बताया जा रहा है कि राज कृष्णा परिवार के साथ पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद मोहल्ले में रहते थे। घंटा के बाद सैकड़ो की संख्या में लोग वहां हो हल्ला हंगामा करने लगे इससे बाईपास पर भी थोड़ा देर के लिए आवागमन प्रभावित हुआ.घटना की सूचना पर पटना सेंट्रल पुलिस अधीक्षक दीक्षा और डीएसपी सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल की गहन छानबीन की। मौके पर एफएसएल (FSL) की टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाकर फॉरेंसिक साक्ष्यों का संकलन किया गया।

दिनदहाड़े हुए इस हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी और मृतक आपस में एक-दूसरे को जानते थे। पुलिस भी इस एंगल से जांच कर रही है कि विवाद आपसी रिश्तेदारी या जान-पहचान के कारण तो नहीं हुआ।हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्याकांड में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना के वक्त घर के एक कमरे में मृतक और उसके परिचित लोगों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपितों ने राज कृष्णा को नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। घरवालों और आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अचानक हुई इस वारदात ने पूरे सरिस्ताबाद इलाके को हिलाकर रख दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए। मोहल्ले में सन्नाटा और खौफ का माहौल है।

सीएसपी दीक्षा ने बताया कि––
“गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए जाने की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।” एसपी ने बताया कि कमरे में सभी लोग डिलीवरी बॉय का काम करने वाले थे और उन लोगों का आपस में किसी बात को लेकर विवाद झगड़ा हुआ जिसमें गोली चली.