सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत एक अभियुक्त को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में पेश किया है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण के निर्देश पर अपराध नियंत्रण व नशीले पदार्थो की तस्करी के लिए चलाए गए अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त अरविंद पुत्र नकली राम निवासी ग्राम सढोली दुलीचन्दपुर को कल्लरपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पांच ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
गौरतलब है कि नगर व क्षेत्र नशे के कारोबार का हब बन गया है जहाँ कस्बे के गली मोहल्लों में चौराहों पर शाम होते ही नशा तस्कर सक्रिय हो जाते हैं वहीं इस कारोबार से ग्रामीण क्षेत्र भी अछूते नहीं रह गए हैं आश्चर्य जनक बात तो यह है कि इस नशे के कारोबार में महिलाओं की भी भागीदारी है। जो अपने आर्थिक निजी स्वार्थ के कारण युवा पीढ़ी को अंधकार की ओर धकेल रहे हैं। यदि प्रशासन ने इस मामले में कठोर कदम नहीं उठाए तो वह दिन दूर नहीं जब बढ़ते अपराध के साथ साथ युवाओं का भविष्य खतरे में होगा।