बिक्रम में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह को लेकर हुई बैठक।

Breaking news News बिहार


बिक्कु कुमार

बिक्रम में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह की अंतिम तैयारी को लेकर गांधी आश्रम सह शहीद स्मारक विकास समिति के तत्वाधान में ऐतिहासिक गांधी आश्रम बिक्रम में बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व नगर अध्यक्ष गीता देवी ने की। वहीं पूर्व के बैठक की समीक्षा के उपरांत 2 अक्टूबर को गांधी आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा शब्द अर्पित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही ऐतिहासिक गांधी आश्रम की अपेक्षा को लेकर समाजसेवी सुजीत रविदास, समाजसेवी नीरज कुमार, शशांक शेखर मिश्र, सेनानी पुत्र अरुण कुमार आजाद, जेपी सेनानी ब्रज किशोर तिवारी, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने एक दिवसीय उपवास पर रहने की घोषणा की। वहीं बैठक में वाल्मीकि सिंह, झूलन सिंह, नरेंद्र सिंह, श्रीकांत प्रसाद, श्याम बाबू गोप सहित विकास समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।