
बिक्कु कुमार
पटना जिला के बिक्रम प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी बिक्रम ग्रामीण मंडल के लगातार दो बार से अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन कर रहे बिक्रम क्षेत्र के अनेकों युवाओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने वाले कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता महजपुरा निवासी अविनाश कुमार उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान में 1000 से अधिक लोगों को अपने रेफरल कोड से सदस्यता दिलवाकर कृतिमान स्थापित किया। अविनाश कुमार पहले एक हजार में शामिल होने वाले भाजपा कार्यकर्ता बने जिससे बिहार भाजपा के फेसबुक, नमोएप, पर बधाई दिया गया, अविनाश को हजार के क्लब में शामिल होने पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जयसवाल भाजपा कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया साथ ही पाटलिपुत्र के पूर्व सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, बिक्रम विधानसभा के विधायक सिद्धार्थ सौरव, बिक्रम के पूर्व प्रत्याशी अतुल कुमार, जिला महामंत्री नीरज तिवारी, विधानसभा संयोजक नीरज कुमार, घनश्याम कुमार, उज्जवल कुमार, नीतीश कुशवाहा, हर्ष कुमार के साथ बिक्रम बिहार के अनेकों कार्यकर्ता बधाई एवं शुभकामनाएं दिये इस उपलब्धि के लिए।