चंपारण की खबर::बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज, महागठबंधन भी उतरा सड़क पर

Breaking news News बिहार



मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
बिहार में बीपीएससी की परीक्षा को दोबारा कराने को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। एक तरफ प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे हैं तो दूसरी ओर महागठबंधन के नेताओं ने भी अपना मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में आज मोतिहारी में महागठबंधन के द्वारा संयुक्त रूप से शहर में पैदल मार्च किया गया और शहर के गांधी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया है। इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार के विरोध में जमकर नारेबाजी की है और बीपीएससी परीक्षा को दोबारा कराने की मांग की है। बता दें कि महागठबंधन के युवा एवं छात्र इकाई सैकड़ो कार्यकर्त्ताओं एवं पदाधिकारी के तरफ से चरखा पार्क से लेकर गाँधी चौक तक पैदल मार्च किया गया। अंत में गाँधी चौक पर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान राजद जिला अध्यक्ष सह कल्याणपुर विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि एनडीए सरकार छात्रों के साथ दमनकारी नीति अपना रही है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सरकार को हर हाल में परीक्षा दुबारा करना ही होगा। वहीं कांग्रेस के युवा नेता बिट्टू यादव ने कहा की एनडीए सरकार लगातार प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठी चला रही है।