– जिला प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष और आपदा प्रबंधन पदाधिकारी का नंबर किया जारी
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
बढ़ते कड़ाके की ठंड को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। जिसके तहत जिले के नगर निगम सहित सभी नगर पंचायत क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। साथ ही नियंत्रण कक्ष एवं आपदा अपर समाहर्ता का नंबर भी जारी कर दिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोग सूचना दें सकें। बता दें कि
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देशानुसार,आपदा प्रबंधन विभाग के तहत शीतलहर एवं ठंड से बचाव के लिए जिले अंतर्गत 170 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जिसमें सदर अनुमंडल मोतिहारी अंतर्गत सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, छतौनी बस स्टैंड , बलुआ गोलंबर आदि, अनुमंडल अरेराज अंतर्गत बेतिया /मोतिहारी बस स्टैंड, मंदिर मुख्य गेट, तिलाई पुल के पास, मलाही बाजार आदि,अनुमंडल रक्सौल अंतर्गत रेलवे स्टेशन, बट्टा चौक ,डंकन हॉस्पिटल,पुराना नगर परिषद ,कौड़ियां चौक, लक्ष्मीपुर आदि ,अनुमंडल ढाका अंतर्गत बड़ी मस्जिद,गांधी चौक,आजाद चौक,बस स्टैंड,इस्लामिया चौक आदि , अनुमंडल पकड़ीदयाल अंतर्गत नेहरू चौक ,लक्ष्मी चौक,ढाका रोड, अनुमंडलीय हॉस्पिटल,शिव मंदिर आदि ,एवं अनुमंडल चकिया अंतर्गत नगर परिषद, पिपरा मेन चौक,बनरझूला,मुस्लिम टोला चकबरा स्थानों पर तथा विभिन्न अंचलों के पंचायतों में अलाव की व्यवस्था की गई है।
बताया कि सभी नगर निकाय अंतर्गत चलाए जा रहे रैन बसेरे की संख्या7 है। जिसमें आज आश्रय लेने वाले की संख्या 59 है। अबतक आश्रय लेने वाले की संख्या 1222 है।
किसी भी आपदा स्थिति या शीतलहर के संबंध में अपर समाहर्ता ( आपदा ) राजेश्वरी पांडेय के मोबाइल नंबर 9973646094 ,जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के दूरभाष नंबर/मोबाइल नंबर 06252242418/9199972558 पर संपर्क कर सकते है।