रामधुन अख॑ड स॑किर्तन के उपरांत भ॑डारा का किया गया आयोजन।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले के घोषी प्रखंड के कुर्रे गाँव के पवित्र व नवनिर्मित हनुमान मन्दिर के परिसर मे समाज कल्याण हेतु ग्रामीणों द्वारा नौ दिन अखण्ड रामधुन का आयोजन किया गया। इस अखण्ड रामधुन सेंकडो ग्रामीणों द्वारा पिछले नौ दिनों से लगातार श्री रामनाम का संकीर्तन मे उपस्तिथि दर्ज करा पुण्य का का लाभ लिया गया अयोजको ने बताया इस संगीतमय अखण्ड रामधुन की समाप्ति हिंदू धर्म की परंपरा को निभाते हुए यज्ञीय हवन पूजन पूर्णाहुति के साथ महभंडारा का प्रसाद वितरण के साथ पूर्ण किया गया वही इस मौके पर मौजूद पंडित राकेश जी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस वृहद आयोजन के लिए कुर्रे ग्राम के सभी बड़े बुजुर्गो सहित सभी युवाओं ने भी भरपूर सहयोग दिया है वही उन्होंने अखंड रामधुन की महत्व को बताते हुए कहा कि हमारे वेद मे हर बिमारी का निदान उपलब्ध है और जो हमलोग शंख और घंटी बजाते है उसके पीछे भी एक उदेश्य होता होता है और वो yh होता है कि घंटी या शंख से जो ध्वनि निकलती है उससे हवा मे मौजूद विषाणु पदार्थ नष्ट हो जाते है अतः यह अखण्ड रामधुन से वातावरण स्वक्ष हो जाता है इसलिए सारे मानव जाति को इसमें भाग लेना चाहिए वही इस अखण्ड राम रामधुन मे गांव के बाहर से भी कई श्रधालु शामिल हो पुण्य के भागी बने