बिहार 10th बोर्ड एग्जाम में कल्याणपुर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के अलौला

Breaking news News बिहार शिक्षा





बिहार 10th बोर्ड एग्जाम में कल्याणपुर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के अलौला ग्राम निवासी मनीष मिश्रा का लड़का अश्मित कुमार ने फर्स्ट डिवीजन लाकर किया नाम रोशन आजकल के बच्चे जहां मोबाइल और खेल में व्यस्त रहते हैं वहीं पर अस्मित कुमार ने अपने पढ़ाई पर ध्यान देते हुए आज अपने पिता और दादाजी के सामने यह साबित कर दिया है कि सिर्फ इंटरटेनमेंट के लिए ही मोबाइल यूज नहीं किया जाता है उसे पढ़ाई करके अच्छे नंबर से पास भी किया जा सकता है । अश्मित कुमार से आजकल के युवाओं को सीख लेने की जरूरत है की अच्छे नंबर लाने के बाद घर परिवार से लेकर गांव समाज तक किस तरह से खुशी व्यतीत करते हैं उसका क्या खुशी मिलता है बच्चे को ।