उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय घेजन में शिक्षक और अभिभावक के बीच गोष्ठी का किया गया आयोजन।

Breaking news News बिहार


बच्चों के पठन- पाठन और विद्यालय की विकास हेतु विषयों पर चर्चा की गई।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।


रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के ग्राम घेजन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक एवं अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बैठक में पठन-पाठन एवं विद्यालय की विकास हेतु चर्चा मुख्य बिंदु रहा।
इस मौके पर अभिभावकों ने कहा कि शिक्षक के अभाव में जिन विषयों की पढ़ाई नहीं हो पा रहा उसका अविलंब प्रयास कर उन विषयों का पढ़ाई शुरू किया जाय। वहीं विद्यालय सुरक्षा हेतु विद्यालय का चहारदीवारी निर्माण, भवन का रंगरोगन, और क्षतिग्रस्त गेट ग्रील को रिपेयर कर भवन को सुरक्षित रखने पर जोर दिया गया।



वहीं शिक्षको ने अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को सुसज्जित कर समय पर खाना खिलाकर विद्यालय भेजे और अपने आस – पास के बच्चों को भी विद्यालय तक भेजने में मदद करे। साथ ही अभिभावकों से बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए घर पर भी सभी विषयों का विद्यालय से दिया हुआ होम वर्क बनाने हेतु बच्चों को उत्प्रेरित करे।
विद्यालय की गतिविधि में मदद करे, और नित्यदिन अपने बच्चों को जो पढ़ रहा इसका कॉपी चेक करने का काम करे , जिसे आपके बच्चों का पठन – पाठन एक अच्छे आचरण के साथ सुचारू रूप से नियमित हो सके।

इसके साथ साथ सभी बच्चों को वातावरण और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेंटिंग के माध्यम से प्रतियोगिता कराया गया जिसमें एक से बढ़कर एक प्रतिभागी अपना प्रतिभा दिखाने में निपुण रहा।
बैठक में विद्यालय के सभी शिक्षक सहित दर्जनों की संख्या मे अभिभावक उपस्थित रहे।