शिवहर ।
जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित 237 प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग आज आयोजित की गई।
काउंसलिंग जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र ( डीआरसीसी) शिवहर परिसर में हुई।
काउंसलिंग में आवश्यक दस्तावेज़ सत्यापन नोडल पदाधिकारी डीपीएम ऋषिकेश की निगरानी में हुई। उक्त स्थल पर बीईओ पिपराही, पुरनहिया, डुमरी एवं तरियानी मौजूद रहे।
काउंसलिंग के लिए निर्धारित पांच काउंटर पर कार्य करने के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। आज निर्धारित 237 प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी थी। जिसमें 227 की काउंसलिंग हुई। जिसमें 05 प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों की ओटीपी नहीं आई और 05 प्रधान शिक्षक अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए।