राइजिंग स्टार ने द लॉयन वारियर्स को 3 विकेट से हराया, सुभम् बने मैन ऑफ द मैच

Breaking news News बिहार



शिवहर ।

शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2024-25 सिनियर डिविजन के 9वें मुकाबले में आज टॉस जीतकर द लायन वारियर्स के कैप्टन प्रियांशु ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का विशाल स्कोर खङा किया। टीम की तरफ से कैप्टन प्रियांशु ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी (56 रन) खेली । टीम के लिए अमित गुप्ता ने 47 रन और आयुष ने तेज 41 रनों की पारी खेली। राइजिंग स्टार के गेंदबाज अतुल्य, कमलेश और संजय ने 1 – 1 विकेट लिया।
200 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए राइजिंग स्टार के दोनों ओपनर बल्लेबाज आकाश सिंह (18 गेंदों में 44 रन)और शिवम झा(17 रन) ने शानदार शुरुआत करते हुए शुरू के 4 ओवर में हीं 65 रन बना डाले। इसके बाद द लॉयन वारियर्स के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए राइजिंग स्टार के दोनों ओपनर को आउट कर दिया । लेकिन मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाया । मध्य क्रम के बल्लेबाज सुभम सिंह ने 53, अतुल्य प्रियंकर ने 32 और संजय भास्कर ने 21 रनों का योगदान किया । द लॉयन वारियर्स के गेंदबाज दीपक और प्रियांशु ने 2-2 विकेट लिया। फराज, धीरज और अमित ने 1-1 विकेट लिया।
बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले एवं राइजिंग स्टार के बल्लेबाज सुभम सिंह (53 रन, 6 चौके 1 छक्का) को आज के मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
कल जिला क्रिकेट लीग का 10वां मैच नेशनल क्रिकेट क्लब और द लॉयन वारियर्स के बीच में खेला जाएगा।
आज के मैच में अंपायरिंग संजय श्रीवास्तव और शत्रुघ्न कुमार द्वारा की गयी, जबकि स्कोरिंग मो जहांगीर और पुष्प शेखर द्वारा किया गया ।