
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मंगलवार को चमनलाल दिगम्बर जैन कन्या इंटर कालेज में महिला जैन मिलन द्वारा जल ही जीवन है, अहिंसा परमो धर्म, जियो और जीने दो विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में स्कूल छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कलाकृतियों का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया l चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम मेधा आर्या, द्वितीय वैष्णो, तृतीय राशी व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम नैना गुप्ता व चांदनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या सारिका जैन ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ऐसे ओज में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान महिला जैन मिलन शाखा के पदाधिकारी व कॉलेज की प्रधानाचार्या सारिका जैन, अध्यापिका प्रिया जैन, घनश्याम शर्मा, विजय राणा आदि मौजूद रहे।