
तुरकौलिया पू०च०। स्थानीय पुलिस के तत्परता से विगत बुधवार को ट्रक पर लदा 2960 लीटर कच्चा स्प्रिट सहित चालक को महानवा बाजार के समीप से पकड़ा गया था। इस प्रकरण में ट्रक चालक के निशाने पर वृहद पैमाने के दो शराब कारोबारी को गुरुवार की रात छापेमारी कर पकड़ा गया और जेल भेज दिया गया है। बताते चले कि शंकर सरैया रामा सिंह टोला के राजवंशी साह के पुत्र सुनील साह को कांड संख्या 360/25 एवं जयसिंहपुर पूर्वी पंचायत के कारमवा गांव निवासी सजावल राय के पुत्र मोहन यादव को 360/25 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दोनों शराब कारोबारी पर पूर्व से अवैध शराब के कई मामले दर्ज है।