
मोतिहारी ,पूर्वी चम्पारण मोतिहारी महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। विभाग के छह होनहार विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा आयोजित जून-2025 की नेट परीक्षा में पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है। इनमें जेआरएफ (Junior Research Fellowship), असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए योग्यता प्राप्त करने वाले छात्र शामिल हैं।
अन्नू ने रचा इतिहास: JRF में अखिल भारतीय चौथी रैंक के साथ बनी असिस्टेंट प्रोफेसर!
इस उपलब्धि में सबसे आगे रहीं स्नातकोत्तर बैच 2020-2022 की छात्रा अन्नू, जिन्होंने पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय से अखिल भारतीय स्तर पर चौथी रैंक हासिल करते हुए जेआरएफ (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों के लिए योग्यता प्राप्त की है। उनकी यह उपलब्धि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
एक और बड़ी सफलता: आशीष कुमार ने लगाई हैट्रिक, लगातार तीसरी बार हुए सफल!
मीडिया अध्ययन विभाग के स्नातकोत्तर बैच 2023-2025 के छात्र आशीष कुमार ने अपनी अकादमिक प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए लगातार तीसरी बार असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त की है। उनकी यह निरंतर सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
पीएचडी प्रवेश के लिए भी छात्रों ने मारी बाजी
इसके अतिरिक्त, चार अन्य विद्यार्थियों ने भी पीएचडी में प्रवेश के लिए अपनी जगह बनाई है। इनमें स्नातकोत्तर बैच 2022-2024 की छात्रा आयुषी दास, बैच 2023-2025 की छात्रा रुचि भारती दूसरी बार, और बैच 2024-2026 की श्रेया तथा अरमान अली शामिल हैं।
विश्वविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल
इस शानदार उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय श्रीवास्तव ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा, “पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से हर साल बच्चे नेट की परीक्षा पास कर रहे हैं, जो पूरे विश्वविद्यालय परिवार और मीडिया अध्ययन विभाग के लिए गौरव का विषय है।”
विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने इस सफलता का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत और विभाग के सभी प्राध्यापकों के उचित मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा, “विभाग सहित पूरा विश्वविद्यालय इस उपलब्धि से गौरवान्वित है। यह अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगा।”
सीएस एंड आईसीटी के डीन प्रो. रणजीत कुमार चौधरी, विभाग के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोडके, डॉ. उमा यादव, डॉ. मयंक भारद्वाज और डॉ. आयुष आनन्द ने भी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई देते हुए सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस खुशी के मौके पर सफल विद्यार्थियों अन्नू, आशीष, आयुषी दास, रुचि भारती, श्रेया और अरमान अली ने अपने गुरुजनों, अभिभावकों और पूरे विश्वविद्यालय परिवार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। यह सफलता महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग की बढ़ती प्रतिष्ठा और छात्रों की प्रतिभा का सशक्त प्रमाण हैं।