*शिक्षक हुए सेवानिवृत; छात्र हुए भावुक**छात्रों को समर्पित रहा मेरा संपूर्ण शिक्षणकाल :– सेवानिवृत शिक्षक निर्भय*

Breaking news News बिहार शिक्षा


राजकीय मध्य विद्यालय राजापुर अहिरौलिया प्रखंड कोटवा जिला पूर्वी चम्पारण में पंद्रह वर्षों से शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत शिक्षक निर्भय कुमार 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हो गए। विदाई समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुड्डी कुमारी के द्वारा बच्चों को खीर-पूड़ी, सब्जी, मिठाई बच्चों को खिलाई गयी। वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक ने भी मिठाई बांटी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक के आंखें नम हो गयी। शिक्षकों एवं बच्चों ने बताया कि शिक्षक बहुत खुश- मिजाज स्वभाव के व्यक्ति हैं और पठन-पाठन भी बेहतरीन तरीके से कराते थे। इस अवसर पर शिक्षक और बच्चों ने सम्मानित कर नम आंखों से विदा किए। मौके पर विद्यालय के प्रधान सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे…