जहानाबाद(बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जदयू प्रत्याशी सह सांसद च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कीभारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. विद्यार्थी परिषद से लेकर अभी तक संगठन के लिए लंबे समय तक काम किया. सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सुशील मोदी जी का पूरा जीवन बिहार के लिये समर्पित रहा।
वही जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे और उन्होंने डिप्टी सीएम के तौर पर काफी वक्त तक काम किया।.जदयू प्रवक्ता अमित कुमार पम्मू ने शोक व्यक्त करते हुए कहा की समाज वादी नेता आसामायिक निधन से राजनीतिक में अपूरणीय क्षति है ।सुशील मोदी का राजनीतिक करियर पटना विश्वविद्यालय में उनके छात्र जीवन से शुरू हुआ. 1973 में वह छात्र संघ के महासचिव चुने गए थे. 1990 में वह पहली बार पटना सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. इसके बाद वह 1995 में भी विधायक चुने गए और तभी उन्हें बीजेपी का चीफ व्हिप बना दिया गया था. इसके बाद वह 2000 में लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए. सुशील कुमार मोदी 1996 से 2004 तक बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे।शोक व्यक्त करने वाले में जिला संगठन प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह,रामभवन सिंह कुशवाहा,नरेंद्र किशोर सिंह, टुन्ना शर्मा,गुलाम मुर्तजा अंसारी, जुदागी मांझी, राजू पटेल,प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा,रणधीर पटेल,अजीत शर्मा,विनय विद्यार्थी,संजय विश्वकर्मा,राजेश मालाकार,प्रमिला कुशवाहा, सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने शोक व्यक्त किया।