मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिला में पदभार संभालते ही दनादन अपराधियों की गिरफ्तारी व शराब तस्करों , ड्रग्स तस्करों पर लगाम कसना शुरू कर दिया।एसपी के एक्शन से जिले के लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों पर भी गाज गिरी है। साथ ही सुस्त पुलिस टीम अब चौकन्ना हो गई है। एसपी के सख्ती से मोतिहारी पुलिस ने अक्टूबर माह में लूट, हत्या, डकैती , अपहरण, बलात्कार, एनडीपीएस शराब माफिया सहित कांड के 2206 अभ्युक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 1755 अभ्युक्तों को सलाखों के अंदर भेजा। वही एसपी ने लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने व अपराध को नियंत्रण करने व लहेरिया कट वाहन चलाने वाले पर कार्रवाई को लेकर सभी थाना को लेकर सघन वाहन जांच का निर्देश दिया गया था।
सभी थाना पुलिस ने बिना हेमलेट सहित लहेरिया कट वाहन चलाने वाले से एक करोड़ 10 लाख का जुर्माना की वसूली मात्र अक्टूबर माह में किया है।वही पुलिस के दबिश को लेकर हत्या कांड सहित गम्भीर अपराध केी आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है।वही एसपी ने अपराधियो के साथ साथ भ्रष्टाचार में संलिप्त व शराब मामले व डियूटी में लापरवाही को लेकर अबतक आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारियो से लेकर चौकीदार को भी निलंबित कर विभागीय कार्रवाई किया गया है।