मुजफ्फरपुर में अनोखा e बाइक और e रिक्शा के शो रूम का भव्य उद्घाटन हुआ

Breaking news News बिहार



बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आज मुजफ्फरपुर स्थित चांदनी चौक में ketron एजेंसी का शुभारंभ किया गया जिसमें ई बाइक और ई रिक्शा की खास पेशकश करते हुए संस्था के व्यवस्थापक विकास कुमार ने मुजफ्फरपुर शहर को एक नई सौगात के रूप में दिया जिसमें ketrin के पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता गणेश जी, पवन जी मौजूद थे इस पावन अवसर पर इस शोरूम का उद्घाटन राजकुमार जी अखिल भारतीय सह सन योजक सीमा जागरण मंच के द्वारा किया गया व्यवस्थापक विकास कुमार ने बताया कि एक अनोखी पहल के साथ मुजफ्फरपुर के तमाम शहर वासियों के लिए एक अनोखा शोरूम है और अनेक मॉडल की ई बाइक एवं ई-रिक्शा एक छत के नीचे ही मिल जाएगी इस दरमियान काफी लोगों ने ई बाइक एवं ई-रिक्शा की बुकिंग कराया वही शहर वासियों ने बताया कि इस अनोखी पहल की सौगात से हम सभी प्रफुल्लित है