
सीतामढ़ी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिला प्रशासन ने सोनबरसा अंचलाधिकारी कृष्ण प्रताप सिंह को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी रिची पांडेय ने उन्हें प्रदान किया।
श्री सिंह जनवरी 2025 में सोनबरसा अंचल का प्रभार संभाला था। उस समय राज्य स्तर पर प्रशासनिक दक्षता और सेवा वितरण में सोनबरसा अंचल की रैंकिंग 100वें स्थान पर थी। महज़ कुछ माह के भीतर उनके कुशल नेतृत्व व सतत प्रयासों से अंचल ने चौथा स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया।

अंचलाधिकारी सिंह ने भूमि विवादों के त्वरित समाधान, दाखिल-खारिज की लंबित फाइलों के निपटारे, परिमार्जन संबंधी त्रुटियों को सुधारने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी जन शिकायतों का प्राथमिकता से निष्पादन कराया। इसके चलते आमजन को समय पर न्याय और सुविधाओं का लाभ मिल सका।
सम्मान प्राप्ति पर श्री सिंह ने कहा कि “यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं बल्कि पूरे अंचल कर्मियों की टीम भावना और जनता के सहयोग का परिणाम है। मेरा लक्ष्य पारदर्शी प्रशासन, शीघ्र सेवा वितरण और गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है।”