
रोसड़ा/समस्तीपुर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंगा रहा। हर चौक-चौराहे, कार्यालयों और संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। लोगों में गजब का उत्साह और जोश देखने को मिला। छोटे-बड़े सभी कार्यक्रमों में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से वातावरण गुंजायमान होता रहा।
अनुमंडल मुख्यालय परिसर एवं स्टेडियम में अनुमंडल पदाधिकारी एसडीओ संदीप कुमार ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। वहीं, डीएसपी कार्यालय में डीएसपी संजय कुमार सिन्हा ने तिरंगा फहराया। नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद ने ध्वजारोहण कर नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख उषा देवी ने झंडोतोलन किया और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया। डाक बंगला चक स्थित समारोह स्थल पर जिला परिषद सदस्य राजेश यादव ने ध्वजारोहण किया। रोसड़ा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष लाल बाबू कुमार ने तथा अंचल निरीक्षक कार्यालय में मनोज कुमार ने तिरंगा फहराया।
इसी क्रम में अनुमंडलीय अस्पताल, न्यायालय परिसर, विद्यालयों, सामाजिक संस्थानों एवं गैर सरकारी संगठनों ने भी तिरंगे को सलामी दी। बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कई जगहों पर प्रभात फेरी निकाली गई और मिठाई वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने देश की आज़ादी में शहीदों के बलिदान को याद करते हुए लोगों से राष्ट्रीय एकता और भाईचारे को मजबूत करने का आह्वान किया।