सेंधवा ग्राम की आम सड़क पर पंचायत सरकार भवन बनाने की अंचल अधिकारी ने स्वीकृति देकर ग्रामीणों को रास्ता किया अवरुद्ध।

Breaking news News बिहार



ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर लगाई कार्य को स्थगित करने की गुहार।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के नेहालपुर पंचायत अ॑तर्गत ग्राम सेंधवा में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य हेतु अंचल अधिकारी रतनी फरीदपुर द्वारा सड़क को अवरूद्ध करते हुए,भवन निर्माण की अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मामला प्रकाश में आया है।
निर्गत अनापत्ति प्रमाण के आधार पर निर्माण कार्य करा रहे स॑वेदक ने सड़क पर ही भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया, फलस्वरूप ग्रामीणों ने मिट्टी काट रहे जे सी बी मशीन चालक को वापस लौटने तथा सड़क को न काटने की हिदायत दी। वही ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर कार्य स्थगित करने की मांग किया है।



ग्रामीण च॑द्रशेखर प्रसाद, रामकिशोर सिंह,अनील कुमार,दुखन मांझी,हिरान॑द दास सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि जानबूझकर कर अंचल अधिकारी द्वारा हम लोगों को एक मात्र सड़क जो बाहर निकलने का रास्ता है, उसे अवरुद्व करने का प्रयास किया गया है। वही ग्रामीणों ने बताया जबकी जिस पलौट का पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण निर्गत किया गया है, उसके बगल में ही करीब 60 डिसमिल का मालीक गैर मजरुआ ज़मीन उपलब्ध है।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब पचासों वर्षों से गांव के लोग उस सड़क से आते-जाते हैं, तथा कई बार सरकारी योजना से मिट्टी कार्य भी हुआ है, फिर भी अंचल अधिकारी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है।
वही ग्रामीणों ने बताया कि जिला पदाधिकारी से मिलकर कार्य को रोकने की गुहार लगाई गई है,ताकी लोगों को आने जाने का रास्ता सुरक्षित रह सके।