रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गुरुवार को कस्बे में स्थित चमनलाल दिगम्बर जैन इंटर कालेज में आयोजित एक सादा कार्यक्रम के दौरान प्रबन्ध समिति की ओर से प्रधानाचार्या श्री मति सारिका जैन ने गरीब छात्राओं को गर्म जर्सियाँ वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कालिज की प्रबंध समिति की ओर से समय समय पर ऐसे पुण्य कार्यों का आयोजन किया जाता रहा है। इसके साथ साथ उन्होंने छात्राओं से कड़ी मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई कर शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल कर कालिज व अपने परिजनों का नाम रोशन करने का भी आह्वान किया है। इस दौरान प्रधानाचार्या सारिका जैन, बबीता चौधरी, खुशबु पुंडीर, अराधना जैन, राजेश शर्मा, कृष्ण कुमार, घनश्याम शर्मा, विजय चौहान आदि मौजूद रहे।